राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश है। शनिवार को डुमरा प्रखंड कार्यालय, अजीजनगर में प्रभारी रकटू प्रसाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि संसद में सच का गला घोंटने, लोकतंत्र की हत्या कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ पूरे देश में रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि चूंकि राहुल गांधी 140 करोड़ जनता की आवाज बनकर संसद में मोदी सरकार पोषित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रहे थे, लेकिन साजिशन अदालती फैसले की आड़ में उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई।

जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील ने कहा कि राहुल जी ने मोदी सरकार से पूछा है कि मोदी जी अडानी से आपका क्या रिश्ता है? अडानी कॉन्ट्रैक्ट पाने विदेशों में आपके साथ कहां गए? SBI-LIC का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों लगाया? इन्हीं सवालों से मोदी जी परेशान हो गए हैं।

प्रेस वार्ता में डुमरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष हैदर अंसारी, गफ्फार अंसारी, नेयाज अंसारी, मुनेशर कापड़, रघुनाथ राय, जमाल अंसारी, जगन्नाथ कापड़, सुशील कुमार, तजमुल अंसारी, नजुआ खातून आदि मौजूद थे।

Team.