सीतामढ़ी में मानसून से पहले नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ उसके बाद की स्थितियों से निपटने के लिए भी डीएम के आदेश पर निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।

बारिश के दिनों में अगर आपके मोहल्ले या फिर घरों में जलभराव की स्थिति हो तो तत्काल नगर निगम के अफसरों को उनके मोबाइल पर संपर्क करिए। निगम के आयुक्त मुमुक्षु चौधरी का कहना है कि कुछ ही मिनटों में निगम का अमला पहुंचेगा व दिक्कतों से निजात दिलाएगा। दिक्कतों को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बन गया है।

पदाधिकारियों व कर्मियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष निगम कार्यालय में बना है। मानसून अवधि में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चंदन कुमार मोबाइल नंबर 7004243811, राहुल रंजन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मोबाइल नंबर 9472 86 4002, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आकाश कुमार 9123 14 5702 से संपर्क कर सकते हैं।

वार्डवार टीम का गठन, कहां कौन देखेंगे काम सबके नाम-नंबर भी वार्ड नंबर 2, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 की जिम्मेवारी सफाई निरीक्षक बिदेश्वर राहुल को दी गई है। उनका मोबाइल नंबर 993175 8605 है। उनके साथ दिनेश तिवारी 9835466696 व रमेश प्रसाद 8009389870 से भी संपर्क किया जा सकता है।

वार्ड नंबर 1, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29,30 की जिम्मेवारी प्रभारी सफाई निरीक्षक रामवृक्ष राउत को मिली है। उनसे 9934626674 पर तथा सहयोगी रंजीत कुमार से 7004697967 व सत्यजीत भारती से 7903139626 पर सहयोग लिया जा सकता है।

वार्ड नंबर 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46 तक की जिम्मेवारी प्रभारी सफाई निरीक्षक राजू कुमार को मिली है। 8877775742 पर संपर्क कर उनसे मदद ली जा सकती है। इसके अलावा कालिका नंदन प्रसाद से 983586 4856 व संजय कुमार 8083647443 पर संपर्क कर सकते हैं।

वार्ड नंबर के लोग 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 पर प्रभारी सफाई निरीक्षक अनिल रावत से 9572616231 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अरुण कुमार चौबे से 8340322529 व महेश प्रसाद से 8709315758 से संपर्क किया जा सकता है।

आम लोगों की समस्या के निदान के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं उनपर सुनवाई नहीं होने पर सिटी मैनेजर रघुनाथ पासवान से 8210634871 व कनीय अभियंता आलोक कुमार से 9199591901 पर संपर्क किया जा सकता है।

Input : Dainik Jagran.