बिहार में आने वाले वक्त में 75000 से ज्यादा पदों पर पुलिस भर्ती होने वाली है. ऐसे में बिहार पुलिस में Sarkari Naukri की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. Bihar Police Bharti कांस्टेबल से लेकर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों तक पर की जाएगी.

दरअसल, बिहार सरकार ने अपने बजट का ऐलान किया. बजट के ऐलान के समय बताया गया कि अलग-अलग विभागों में चार लाख पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया है कि 10 लाख रोजगार भी सृजित किए जाएंगे.

बिहार पुलिस में आने वाले वक्त में कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, असिस्सेंट सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल ड्राइवर के 75,543 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत करीब 48 हजार पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. कैबिनेट ने पहले ही इसे हरी झंडी दिखा दी है.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि 48 हजार पदों में से सब-इंस्पेक्टर और इसके बराबर के 20,937 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी. कांस्टेबल और इसके बराबर के 22,010 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. कांस्टेबल ड्राइवर के 5500 पदों पर भर्ती की जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, डायल 112 के तहत पहले फेज में 7808 पदों पर भर्ती की जाएगी. दूसरे फेज में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 11,288 होगी. इन सभी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती चरणबद्ध तरीके से की जाएगी.

इस बात की उम्मीद की जा रही है कि बिहार पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन मार्च-अप्रैल में जारी होगा. इस संबंध में नोटिफिकेशन केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती (CSBC) की तरफ से जारी किया जाएगा. CSBC की तरफ से कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा

INPUT : LIVE CITIES