सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर शाम डीसीएम (जिला सामुदायिक मोबिलाइजर) को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वह पटना का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से स्कार्पियो (बीआर30एजे / 1439 ) जब्त की। उस पर जिला प्रशासन का बोर्ड लगा है।

रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अनुसार, पुलिस अवर निरीक्षक जयशंकर सिंह के बयान पर डीसीएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस अवर निरीक्षक जयशंकर सिंह ने कहा कि वे संध्या गश्ती में निकले थे।

शाम को एनएच-22 पर लाइन होटल के पास पहुंचे तो देखा कि काले रंग की स्कार्पियो के पास खड़ा व्यक्ति हंगामा कर रहा है। उसने अपना नाम समरेंद्र नारायण वर्मा, पिता नरेंद्र नाथ वर्मा, चितकोहरा बस्ती, जिला पटना बताया। उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। ब्रेथ एनेलाइजर से उसकी जांच की गई।

जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। समरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, सिविल सर्जन डा. सुरेश चंद्र लाल ने डीसीएम की गिरफ्तारी की सूचना अनभिज्ञता जताई है। कहा कि सूचना मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Input : Jagran.