नेपाल समेत उत्तर बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह-सुबह मोतिहारी, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में धरती हिली है. सीतामढ़ी में दो-तीन सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

वहीं छपरा और गोपालगंज में भी भूकंप आया है. रविवार सुबह-सुबह नेपाल और बिहार के कई जिलों में धरती हिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक नेपाल के गोरखा में भूकंप का केंद्र था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है।

https://x.com/NCS_Earthquake/status/1715916179611804115?s=20

जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया था. सीतामढ़ी, मोतिहारी, छपरा और गोपालगंज समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के क्षति की खबर नहीं आई है.

Team.