इस वक्त की एक बड़ी खबर सीतामढ़ी से है, जहां भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। रविवार की सुबह करीब 07:58 पर हल्का कंपन हुआ है। शहर में कई लोगों ने इस भूकंप को महसूस किया है।

भारत के नेशनल केंद्र फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल के धितुड़ के नजदीक धरती के 10 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र था। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। भारतीय समयानुसार यह रविवार की सुबह 7:58:10 सेकंड पर महसूस किया गया है।

भूकंप की कंपन सीतामढ़ी तक महसूस की गई है। जिले के शहरी इलाकों के अलावा सोनबरसा, परिहार, बेलसेंड समेत कई क्षेत्रों में लोगों ने कंपन महसूस किया है। फिलहाल भूकंप के झटकों से जान-माल की क्षति की प्रारंभिक सूचना नहीं है।

Team.