सीतामढ़ी शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज स्थित मौलाना आज़ाद नैशनल उर्दू विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र में विभिन्न कोर्सों में नामांकन प्रारम्भ है।

केंद्र के समन्वयक प्रो. मो. सनाउल्लाह ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित है। उर्दू विश्वविद्यालय ने इस वर्ष दो नए डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है। डिप्लोमा इन अर्लि चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन, डिप्लोमा इन स्कूल लिडरशिप एण्ड मैनेजमेंट उर्दू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में रेखांकित बिंदुओं के मद्देनजर इस कोर्स की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कोर्स है, कार्यरत शिक्षक शिक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी शिक्षण पद्धति के साथ नेतृत्व एवं प्रबंधन कौशल को संवर्धित कर सकते है। उर्दू विश्वविद्यालय द्वार प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष स्नातकोत्तर स्तर पर एम ए उर्दू, हिन्दी, अंग्रेज़ी, इतिहास, अरबी, इस्लामिक स्टडी, बी ए, बी एस सी, बी कॉम एवं डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंग्लिश और सर्टिफिकेट इन प्रोफेशेंसी इन उर्दू थ्रो इंग्लिश में नामांकन होंगे।

ज्ञात हो कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगा। सर्व प्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट : www.manuuadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे।कोर्स की फीस भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मानू अध्ययन केंद्र श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के कार्यालय में या प्रो. मो. सनाउल्लाह से संपर्क करें।