सीतामढ़ी सदर अस्पताल के पैथोलॉजी जांच घर में स्लाइड की जगह प्लास्टिक पर ब्लड जांच करने की खबर छपते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है. अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल पैथोलॉजी जांच घर के इंचार्ज रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वहीं अस्पताल में स्लाइड उपलब्ध नहीं होने की कारण की जांच की जायेगी. बताया गया कि 5 अगस्त 23 को पैथोलॉजी जांच के इंचार्ज रंजीत कुमार अस्पताल के एकाउंट विभाग को पत्र लिखकर स्लाइड उपलब्ध कराने की मांग की थी.

लेकिन स्लाइड उपलब्ध नहीं होने पर प्लास्टिक पर ही ब्लड जांच की जा रही थी. प्लास्टिक पर ब्लड जांच की रिपोर्ट के अनुसार सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मरीजों को दवा लिख रहे थे. जबकि रिपोर्ट की गलत होने की संभावना 90 प्रतिशत से अधिक होती है.

मामले के तूल पकड़ने पर पैथोलॉजी जांच घर के इंचार्ज व कर्मचारियों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गयी. विदित हो कि रविवार को प्रभात खबर में फोटो के साथ एक न्यूज प्रकाशित किया गया था. जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक पेपर पर ब्लड जांच की जा रही थी.

पूछने पर जांच कर रहे कर्मी ने बताया था कि अभी अस्पताल में स्लाइड उपलब्ध नहीं है. डीएस डॉ सुधा झा ने बताया कि पैथोलॉजी जांच के इंचार्ज व एकाउंटेंट पर जांच के आदेश दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.