बिहार के जहानाबाद में युवक को गोली मारे जाने की घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख युवक भगाने लगा, जिसे पकड़ने के बजाय गोली मार दी. गोली लगने से युवक जख्मी होकर गिर गया तो पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराकर फरार हो गई. जानिए क्या है मामला…

अब इस मामले में ओकरी थाना में तैनात दारोगा को एसपी के आदेश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को जहानाबाद पुलिसकर्मी ने एक युवक को गोली मार दी थी. इस मामले में बुधवार को एसपी दीपक रंजन ने बड़ी कार्रवाई (Action on policemen in case of shooting youth) की है. एसपी ने ओकरी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है, जबकि गोली मारने के आरोप में एक दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, अनंतपुर गांव के पास वाहन की चेकिंग के दौरान ओकरी ओपी में तैनात दारोगा मुमताज अहमद ने नालंदा के एक युवक को हेलमेट और लाइसेंस नहीं रहने पर गोली मार दी थी.

आरोपी दारोगा गिरफ्तारः जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने ओकरी ओपी में तैनात दारोगा मुमताज अहमद को युवक को गोली मारने के मामले में दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ओकरी थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. मंगलावार को ओकरी थाना की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान अनंतपुर गांव के पास नालंदा के मैयमा कोरथु गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार सुधीर कुमार को रुकने के लिए कहा गया. चूंकि उसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इस कारण वह भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने गोली चला दी. गोली लगने से सुधीर घायल हो गया.

थानाध्यक्ष लाइन हाजिरः सुधीर को परिजनों ने नालंदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज करवा रहे हैं. इस घटना की जांच में दोषी पाए गए दारोगा मुमताज अहमद को एसपी ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं ओकरी थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. ईटीवी भारत ने कल इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इस खबर के बाद जहानाबाद एसपी दीपक रंजन के ने यह बड़ी कार्रवाई की है.