बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार को भी बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ेगी लिहाजा लोगों को आज भी हीटवेब से सतर्क रहना होगा।

पटना समेत 8 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को भी राजधानी पटना समेत सूबे के 8 जिलों में हीटवेब को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले एक-दो दिनों में भीषण गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है लिहाजा बिहारवासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

इन जिलों में हीटवेब का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, भोजपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और बांका में भीषण लू चलने की आशंका है। वहीं, भागलपुर, सुपौल, जमुई, कटिहार, नवादा, सीवान, औरंगाबाद और जमुई में हीटवेब के हालात बन सकते हैं।

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों में सूबे के दक्षिणी हिस्से में लू का असर बना रहेगा। हालांकि बिहार के उत्तरी भाग में बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों के बाद टेंपरेचर में आंशिक गिरावट की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पूर्व बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 11 से 13 जून के बीच उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भागों में बारिश होने की पूरी संभावना है।