आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हंगामा कर दिया. बैठक बीच में ही छोड़ बाहर निकले तेज प्रताप गुस्से से तिलमिलाए हुए नजर आए. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता श्याम रजक ने उनको गाली दी है. इसी से नाराज होकर तेजप्रताप यादव बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. तेजप्रताप यादव ने इस मामले से जुड़ा एक आडियो भी शेयर किया है.

दरससल लालू यादव की ताजपोशी और 2024 के लिए हुंकार भरने के लिए दिल्ली में बुलाई गई आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू के ही बड़े बेटे ने बवाल काट दिया. तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक आरएसएस के एजेंट हैं और उन्होंने न सिर्फ उनको बल्कि उनकी बहन और पीए को भी गाली दी. तेज प्रताप के आरोप के मुताबिक श्याम रजक ने उनको इसलिए गाली दी क्योंकि वो कार्यक्रम की तफसील से जानकारी चाहते थे.

तेजप्रताप के बवाल के बाद श्याम रजक बेहोश

वहीं तेज प्रताप के आरोपों के बाद श्याम रजक ने कहा कि समरथ को नहीं दोष गोसाईं, वे सामर्थ्य लोग हैं. हम दलित समुदाय से आते हैं. 2 दिन पहले मेरे भतीजा का निधन हुआ है हम खुद ही दुखी हैं. वहीं इस मामले के थोड़ी देर बाद श्याम रजक बेहोश हो गए और उनको दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जानकारी के अनुसार श्याम रजक की तबीयत फिलहाल ठीक है. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विवादों के कारण खूब चर्चा में रही RJD की बैठक

वहीं, इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया और सोमवार की लालू की ताजपोशी होगी. राष्ट्रीय स्तर पर संदेश देने के लिए आरजेडी ने दिल्ली में बैठक बुलाई थी. लेकिन, तेजप्रताप के हंगामे ने लालू परिवार की कलह एक बार फिर सामने ला दी. यही नहीं पार्टी से नाराज चल रहे नेता जगदानंद सिंह भी बैठक में नहीं पहुंचे. मतलब आरजेडी की ये बैठक खबरों से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रही.

Input:- News 18