सीतामढ़ी जिले के बेला थाना में बीते 21 फरवरी को मो. परवेज नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस प्रेमिका और एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि परवेज का गला रेता हुआ शव चांदी रजवाड़ा मलाही सीमा पर फेंका हुआ मिला था।

हत्या को लेकर परवेज के पिता मो. ताहिर हुसैन ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्तों बनाया था। पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि परवेज को किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसके बाद परवेज घर से निकल गया। पुलिस ने फोन नंबर का पता लगाया तो वह उसकी प्रेमिका का निकला।

पुलिस ने परवेज की प्रेमिका से कड़ी पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस की पूछताछ में अनीशा खातुन ने बताया कि परवेज की हत्या अपने पति के कहने पर मो. नवीजान एवं राकेश पटेल के द्वारा गला रेत कर हत्या किया गया था।

अनीशा की शादी से पहले परवेज के साथ अफेयर चल रहा था। शादी के बाद दो बच्चे हो गए लेकिन पति को अनीशा पर शक था। पति के शक को दूर करने के लिए अनीशा ने अपने प्रेमी के मर्डर का प्लान बनाया। वही पुलिस को अनीशा ने परवेज द्वारा शारीरिक संबंध का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात बताई है।

पुलिस ने कांड में संलिप्त राकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में मो. नवीजान के द्वारा अनीशा खातुन के कहने पर मो. परवेज का गला रेत कर हत्या करने की बात स्वीकारी गई है। साथ ही इनके निशानदेही पर गला रेतने में उपयोग किए गए हसुली को महादेव राय के बंसवाड़ी से बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा निवासी अनीशा खातुन, पति निजामुद्दीन और दूसरा राकेश पटेल पिता रामबाबू पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये हसुली, अनीशा का दो मोबाइल और राकेश पटेल का एक मोबाइल जप्त किया है।

Team.