सीतामढ़ी शहर के गुदरी बाजार इलाके में दुकानदार को मकान मालिक ने पगड़ी (एडवांस) नहीं देने पर चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया है। शोरशराबा होने पर पड़ोस के दुकानदारों ने जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ इलाज चल रहा है। जख्मी मो. नौशाद मेहसौल वार्ड 27 का रहने वाला है।

पुलिस को दिए फर्द बयान में नौशाद ने बताया कि गांधी चौक के पास डॉ उमेश के मकान में किराया पर एक दुकान लिया था जिसका तीन लाख रुपये पगड़ी बाकी था। पहले से 17 लाख रुपये दिया हुआ है।

गुरुवार की रात 8 बजे उसके मोबाइल पर डॉ उमेश ने फोन कर गुदरी बाजार स्थित मकान में बुलाया। वहां पहुंचने पर पहले से चार पांच लोग बैठे थे। बकाया पगड़ी को लेकर नोकझोंक हुई। इतने में डॉ उमेश के पुत्र किशलय आनंद व उसके समर्थकों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

वहां से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला फिर दुकानदारों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना की पुलिस ने बताया कि मामले में फर्द बयान हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Team.