सीतामढ़ी जिले में बैरगनिया थाना क्षेत्र की अपह्रत लड़की पुलिस अभिरक्षा से भाग निकली। सूत्रों के मुताबिक अपहृता युवती को पुलिस ने बरामद कर महिला पुलिस बल की अभिरक्षा में रखा था लेकिन लड़की फरार हो गयी।

युवती की माँ ने एसपी को आवेदन देकर थाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए करवाई के साथ बरामदगी की मांग की है। एसपी ने करवाई का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि 31 मार्च की सुबह युवती घर से टहलने निकली थी जो नहीं लौटी।

खोजबीन के बाद भी 04 अप्रैल तक कोई सुराग नहीं मिला। इसी रोज फोन पर बताया कि शादी की नीयत से उसका अपहरण किया गया है। युवती की माँ ने दो मई को बेटी के बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने छानबीन करते हुए युवती को बरामद कर लिया।

इसी प्रकरण में 05 मई 2023 को बैरगनिया थाना ने युवती की माँ को कहा कि उनकी पुत्री को बरामद कर लिया गया है जिसे महिला पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। शनिवार को माँ जब अपनी पुत्री से मिलने थाना गई तो बताया गया कि उनकी पुत्री सुबह करीब साढे पाँच बजे ही पुलिस अभिरक्षा से भाग गई है।

युवती की माँ ने एसपी को आवेदन देकर कांड के अनुसंधानकर्ता व थानाध्यक्ष पर अपहर्ताओं से मिलकर पुत्री को फरार करवाने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने पुत्री को बरामद करने व दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध करवाई करने की मांग की है।एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक करवाई के साथ ही लड़की की शीघ्र बरामदगी की जाएगी।

Team.