सीतामढ़ी जिले में सुरसंड थाना क्षेत्र के अमाना गांव में दहेज लोभियों ने एक नव विवाहित महिला की हत्या कर दी है। ससुराल वाले बहु के मायके वालों से बाइक की डिमांड कर रहे थे। हत्या का आरोप ससुराल वालों पर ही लगा है।

मृतका रूमन देवी के गले पर जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस गला दवा कर हत्या की आशंका जता रही है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी लाल बाबू राय की पुत्री रूमन कुमारी की शादी अमाना गांव के जीतन राय के पुत्र चंदन कुमार राय के साथ विगत 18 महीने पूर्व में शादी हुई थी।

मृतका के पिता ने कहा कि शादी में अपने क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा था। कुछ समय बाद बेटी के ससुराल वालों ने दहेज में बाइक की मांग शुरू कर दिया। बेटी को मानसिक व शारीरिक यातनाएं भी दी जाने लगी। रूमन कुमारी ने इसकी जानकारी अपने पिता को फोन पर दी थी।

इस साल 14 जनवरी को रूमन के पिता लालबाबू राय व उनके जीजा सुजय राय ससुराल पहुंचकर पहुंचे और सुलह समझौता हुआ जिसमें उन्होंने बाइक व पैसे देने में अपनी असमर्थता जताई। बताया जाता है कि उसके बाद रूमन पर और भी जुल्म ढाया जाने लगा। जब पिता लालबाबू राय ने इस बारे में अपने दामाद चंदन से बात की तो उसने भी अपने परिवार वालों का समर्थन किया।

बेटी की हत्या की बात ससुराल में उसके पड़ोसी ने फोन पर बताई जिसके बाद पर भागकर अमाना पहुंचे जहां रूमन अपने पलंग पर मृत पड़ी थी। मृतक के पिता लाल बाबू राय ने पुलिस को बुलाया। सूचना पर अवर निरीक्षक नेहा कुमारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है।

Team.