सीतामढ़ी शहर के कॉलेज रोड व मेन रोड में दुकान के सामने फुटपाथ वेंडरों को जगह आवंटित किये जाने बाद दोनों के बीच ठन गई है। दुकानदार अपने दुकानों के आगे फुटपाथ वालों को दुकान नहीं लगाने देना चाहते। वही वेंडरों का कहना है कि जगह निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाकर अलॉट किया गया है।

दोनों के बीच विवाद के बाद निगम के आयुक्त प्रमोद पांडेय ने दोनों की संयुक्त बैठक कराकर हल निकालने का प्रयास किया था। हालांकि बैठक में दोनों के बीच गहमागहमी हो गई। कोई समाधान नहीं निकला। अब इसको लेकर गुरुवार को निगम के फैसले के विरोध में ख़ास महाल दुकानदार संघ एवं मेन रोड के दुकानदारों की बैठक हुई।

बैठक में दुकानदारों ने निर्णय लिया कि निगम द्वारा जान बूझ कर दुकानों के सामने ठेला लगवा कर सड़क पर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही दुकानदारों को भी परेशान करने का काम किया जा रहा है। ख़ास महाल दुकानदार संघ लगातार मांग कर रही है कि वेंडिंग जोन को मेन रोड से हटा कर कही और शिफ्ट किया जाए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया है की व्यापार संघ के लोग अपनी मांग शांति पूर्वक नगर निगम के समक्ष एक बार फिर से रखेंगे। बैठक में संघ के अध्यक्ष राम लक्षण सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सचिव खुर्शीद आलम, उप सचिव मुश्ताक अहमद, संजय कुमार, कोषाध्यक्ष उदित कुमार सिंह, अशोक कुमार, संरक्षक प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, मंसूर आलम, दीपक कुमार गुप्ता एवं अन्य थे।

Team.