सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के वर्मा गांव में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। इसमें अपने पुत्र के प्रेमिका व उसके माता-पिता के साथ ही अन्य लोगों को आरोपित किया गया है।

मृतक युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी शिवशंकर महतो के 20 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार, प्रेमिका के पिता भोगी महतो, भाई राजेश महतो, सुरेश महतो, माता कामिनी देवी, भाभी कंचन देवी व मृतक के प्रेमिका के साथ ही सुरसंड थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी देवेन्द्र महतो के पुत्र नवीन महतो को आरोपित किया गया है।

वही मृतक के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र को उक्त आरोपित प्रेमिका द्वारा गत सात जुलाई को फोन कर गांव से बाहर बुलाया गया। इसके बाद उसके साथ मारपीट किया गया। साथ ही गले में रस्सी का फंदा लगाकर जान से मार दिया गया। जान से मारने के तत्पश्चात हत्या को आत्महत्या में बदलने को लेकर उक्त आरोपियों द्वारा शव को उठाकर उसके घर के दरवाजे पर लटका दिया गया।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना फोन के माध्यम से से दी गयी। सूचना मिलते ही जब तक वह गांव पहुंचाता, उससे पूर्व शव को जला दिया गया। बताया है कि वो परिवार के अन्य लोगों के साथ जीवन यापन को लेकर गुजरात रहते हैं।

वही उसका पुत्र गुवाहाटी में रहता था। प्रेम प्रसंग को लेकर उक्त प्रेमिका के पिता भोगी महतो, मां कामिनी देवी द्वारा हमेशा ही उसे जान से मारने की धमकी देता रहता था। घर पहुंचने में बिलंब के कारण आवेदन देने में विलंब हुआ है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। उक्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार हो गये हैं।

Team.