भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से जदयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal JDU) ने फिर एकबार ऐसा बयान दे दिया है जिससे नया विवाद पैदा हो गया है. विधायक गोपाल मंडल ने जहरीली शराब से मौत मामले पर बयान देते हुए कहा कि जो लोग जहरीली शराब पी रहे हैं वो मरने के लिए ही पी रहे हैं. जदयू विधायक ने इसे जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी सही बता दिया जिसपर विवाद छिड़ा हुआ है.

जदयू विधायक गोपाल मंडल से मीडिया ने जब शराब से मौत मामले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार मना कर चुके हैं और आगाह किया है कि पीने से मरोगे. विधायक ने आगे कहा कि नकली दारू बनाकर पीता किसलिए है? मरने के लिए ही… इसके बाद विधायक ने आगे जो कहा वो चौंकाने वाला कथन था. विधायक ने कहा कि इसी तरह पीते जाएगा और मरते जाएगा तो जगह खाली होगा. इसी तरह तो जनसंख्या कम होगा.

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार जब लगातार बोल रहे हैं और मना कर रहे हैं तो फिर दारू क्यों पीते हैं. बता दें कि जहरीली शराब पीने से बिहार में कई लोगों की जान जा चुकी है. सारण व गोपालगंज समेत अन्य जगहों में हाल में ही ऐसे मामले सामने आये जिसमें शराब पीने से कई लोगों की जान गयी. वहीं शराब से मौत के मामले बढ़ने लगे तो प्रशासन ने भी अब सख्ती बढ़ा दी है. कई जगहों पर प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे की मदद से दियारा क्षेत्र में भट्टियां ध्वस्त की जा रही है.

गौरतलब है कि शराब पीने से मौत का मामला सियासी गलियारे में भी बहस का विषय बना हुआ है. एकतरफ जहां सीएम नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में लोगों को शराब ना पीने की सलाह दी है वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रहा है. वहीं बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने जहरीली शराब पीने से मौत की वजह आर्थिक पिछड़ेपन को बताया.