कल यानी 13 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार सीतामढ़ी आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर परिसदन से लेकर पुनौरा धाम तक तैयारी अंतिम चरण पर है। सीएम नीतीश कुमार 13 दिसंबर को मां जानकी की जन्मभूमि में करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

उनके विशेष दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी हर स्तर से तैयारी में जुट गए हैं। मंगलवार को डीएम और एसपी के साथ जिले के तमाम अधिकारी व कर्मी पुनौरा धाम पहुंचकर शिलान्यास करेंगे। मंदिर के उत्तर में बने शिलान्यास स्थल, प्रवेश द्वार, तोरण द्वार, हेलीपैड, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया।

वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को कई निर्देश दिए। पुनौरा जानकी मंदिर का रंग रोगन पूरा हो चुका है। इसके लिए कार्य स्थल पर खुद नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे पहुंच कर कार्य की जानकारी ले रहे हैं। वहां प्रतिनियुक्त निगम के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मंदिर स्थित सीता कुंड की सफाई और चारों ओर बने घाट का रंग रोगन किया गया है। उसमें अलग से पानी का फव्वारा भी लगाया गया है। जानकी मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। शिलान्यास होने से मंदिर का चौमुखी विकास होगा। मंदिर का आकर्षण बढ़ेगा व पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर के प्रवेश करने के दोनों तरफ रास्ते पर, मंदिर परिसर के चारों तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे। सजावट कर रहे रंजीत कुमार मालाकार ने बताया कि मंगलवार की शाम से देर रात्रि तक फूलों से मंदिर सजेगी। जिसके लिए एक दर्जन से अधिक कारीगर लगाए गए हैं।

INPUT : BHASKAR