सीतामढ़ी पुलिस के हाथ से इन दिनों लगातार कैदी फरार हो रहे हैं। पुपरी थाना अंतर्गत आवापुर के समीप चौकीदार को चकमा देकर एक कैदी फिर से फरार हो गया।

दरअसल कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय के आदेश पर उक्त कैदी को महिंदवाड़ा थाना के चौकीदार के द्वारा बेनीपट्टी ले जाया जा रहा था। जहां महिंद्रवारा थाना के चौकीदार को चकमा देकर उक्त कैदी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है। फरार कैदी की पहचान यूपी के बहराइच निवासी संतोष कुमार के रूप में किया गया है।

मामले में महिंद्रवारा थाने के चौकीदार मो रहीम के बयान पर पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि महिंदवाड़ा थाना कांड संख्या 16/22 का नामजद आरोपी चार आरोपी संतोष कुमार, मो रहीम, शशि कुमार राय और सोहन कुमार को सीतामढ़ी कोर्ट के आदेश पर सभी चौकी कैदी को लेकर चौकीदार सीतामढ़ी से बेनीपट्टी मधुबनी कार्य के लिए प्रस्थान किया। वहीं पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर में मुखिया के भाई की हत्या के विरोध चल रहा था। जिससे सड़क जाम कर प्रदर्शन होने के कारण चौकीदार कैदी को लेकर कुछ दूर पहले ही रुक गया।

रविवार की देर रात करीब 9:00 बजे संतोष पेशाब करने के बहाने वाहन से नीचे उतरा। इसी दौरान कैदी हथकड़ी को हाथ से खिसकाकर फरार हो गया। कैदी की काफी खोजबीन की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण चौकीदार व पुलिस विफल रहे।

input: dainik bhaskar