सीतामढ़ी पुलिस को डकैतों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। डकैती की योजना बनाते सात डकैत हथियार और लूट के जेवरात समेत कई अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बाजपट्टी थाने के हरपुरवा धनकौल रोड के उत्तर आम के बगीचे में 12 -13 अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी। तुरंत स्पेशल टीम वहां भेजी गई।

टीम ने घेराबंदी की तो कुख्यात डकैत मोहम्मद गुलाम मंसूरी पिता साबिर मंसूरी, गांव कोरिया-पिपरा, थाना- परिहार, नसीम नदाफ पिता मो. हाशिम नदाफ ग्राम-बरही, थाना बथनाहा, हसन मंसूरी पतिा स्व. कासिम मंसूरी ग्राम-भवानीपुर थाना-परिहार के साथ अन्य चार पकड़े गए। इनके पास से मादक पदार्थ चरस, आर्म्स, गोली, लोहे की दो राड, एक हथौड़ी, दो पेचकस, एक चाकू तथा तीन मोटरसाइकिल, एक टेंपो तथा एक क्वीड गाड़ी बरामद की गई।

गुलाब मंसूरी एवं नसीम मदाफ के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनके घर से डकैती में लूटे गए सोने एवं चांदी के आभूषण एवं पैसा बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा पूर्व में सीतामढ़ी थाना, पुपरी थाना, बेला थाना एवं अन्य थाना क्षेत्रों में डकैती एवं अन्य अपराध करने की बात स्वीकार की गई। इनके बयान के आधार पर ही घटना में शामिल कपिलेश्वर साह स्व. सेवक साह, ग्राम घुरघुरा, थाना सोनबरसा, गुड्डू साह स्व. बिगन साह, साकिन वाजितपुर, शंभू शाह पिता बुधन शाह, ग्राम बसहा थाना बाजपट्टी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी सोना एवं चांदी का बिस्कुट एवं आभूषण बरामद हुए। छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में सीतामढ़ी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, डुमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह, पुपरी थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद, बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, तकनीकी शाखा के सुबोध कुमार, सशस्त्र बल एवं चालक सिपाही शामिल हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास निम्न है-

1. मोहम्मद गुलाम मंसूरी पर परिहार बथनाहा, बेला, सीतामढ़ी, पुपरी व नानपुर में कुल 11 मामले दर्ज हैं।

. नसीम नदाफ पर सीतामढ़ी, पुपरी, नानपुर में कुल 4 मामले दर्ज हैं।

3. ब्रजेश भारती पर सोनबरसा थाने में दो मामले दर्ज हैं।

4. अपराधियों के अन्य अपराध को खंगाला जा रहा है।

बरामद सामान का विवरण

1. मोहम्मद गुलाम मंसूरी के पास से दो किलो चरस, एक देसी लोडेड कटा, सोना एवं चांदी के आभूषण तथा 16700 रुपये नकद एवं एक बाइक के हैंडल में लटका हुआ दो मोटा नुकीला रॉड, हथौड़ी, दो पेचकस।

2. नसीब नदाफ के पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस, एक देसी लोडेड कट्टा, सोना एवं चांदी के आभूषण तथा 15000 रुपये नकद एवं एक बाइक।

3. हसन मंसूरी के पास से एक बटन वाला चाकू व एक बाइक बरामद की गई।

4. कपिलेश्वर साह के पास से चांदी के बिस्कुट, सोना एवं चांदी के गहने।

5. शंभू साह के पास से चांदी के बिस्किट्स एवं गहने।

6 गुड्डू साह के पास से चांदी के बिस्किट एवं गहना।