बिहार में नगर निकाय चुनाव की तैयारी अपने अंतिम दौर में है। प्रशासनिक महकमा पूरी मुस्तैदी से निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा है। ऐसे में कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

रविवार को सीतामढ़ी नगर निगम के वार्डो का फर्जी आरक्षण रोस्टर किसी ने वायरल कर दिया। दिनभर एक व्हाट्सएप ग्रुप से दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप में यह आरक्षण रोस्टर घूमता रहा। अंततः शाम को प्रशासन में स्पष्ट किया कि यह रोस्टर पूरी तरह फर्जी है।

जिला प्रशासन की ओर से डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि ”आरक्षण रोस्टर जारी होने से संबंधित वायरल पत्र बिल्कुल फेक है। ऐसी कोई बात नहीं है। प्रत्येक तरह का निर्वाचन कार्यों को संपन्न करने के दिशा में जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करता है।”

उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे संवेदनशील विषय पर किसी भी तरह का अफवाह या फिर फेक खबर वायरल होने से लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति उत्पन्न होती है और नकारात्मक माहौल क्रिएट होता है। ऐसे में फेक, फर्जी और मिथ्या खबर वायरल करने वालों को चिन्हित करते हुए निर्वाचन नियमावली के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है।

Team.