बिहार के दरभंंगा जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. सात लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. इस सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. जिले के पतोर ओपी थाना क्षेत्र के अशोक पेपर मिल- फेकला मुख्य सड़क के कारीबाबा चौक से 50 मीटर आगे सोमवार की अहले सुबह सात लड़के दौड़ लगाने गए थे.

इसी क्रम में यह सड़क किनारे बैठे थे. वाहन ने इन्हें रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई. तीन घायल डीएमसीएच में भर्ती है और एक को पीएमसीएच रेफर किया गया है. दरभंगा में वाहन ने सात लोगों को रौंद दिया है. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जबकि, बाकी के पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में फिलहाल इनका इलाज चल रहा है. इसके बाद घटना की सुचना नजदीकी पुलिस टीम को दे दी गयी है. बताया गया कि सोमवार की अहले सुबह सात लड़के दौड़ लगाने गए थे.

यह थकने के बाद सड़क के किनारे बैठे थे. इसी दौरान वाहन ने इन्हें कुचल दिया. इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पांच लोग घायल है. वहीं, पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के बेल्हौरि गांव के पास टेंपो व अज्ञात वाहन के बीच टक्कर में टेंपो सवार पांच लोग घायल हो गये.

हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला. जबकि टेंपो में सवार चार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान अरवल जिले के किंजर थाना अंतर्गत झुनाठी गांव निवासी राम उदय शर्मा, दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के धर्मपुर खड़मा गांव निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र राम, उलार अलीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय शमीम अंसारी, दुल्हिन बाजार निवासी 25 वर्षीय जितेंद चौधरी व पालीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई. सभी का इलाज दुल्हिनबाजार स्थित पीएचसी में कराया गया है.

भागलपुर के इस्माइलपुर थाने के विक्रमशिला सेतु के पास जाह्नवी चौक पर हाइवा ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस घटना में सब्जी के तीन व्यापारियों की मौत हो गयी व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मरने वालों में खगड़िया जिले के परवत्ता थाने के सिरजापुर के अरुण सिंह के पुत्र सुधीर सिंह, शशिनंदन सिंह के पुत्र गप्पू सिंह, परवत्ता थाने के ही बुनकर टोला के मो गनी बैठा के पुत्र मो अजीम शामिल हैं.

घायल चालक छोटेलाल सिंह का पुत्र सिकंदर सिंह है. खगड़िया से सब्जी लेकर सभी व्यापारी टेंपो से भागलपुर होते सुलतानगंज बाजार जा रहे थे. जाह्नवी चौक के पास टेंपो का टायर पंक्चर हो गया. पंक्चर बनाने के लिए स्टेपनी लगा टायर खोला जा रहा था. चालक सिकंदर दूर से टार्च दिखा रहा था.

पीछे से आ रहे हाइवा ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें मो अजीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सुधीर सिंह, गप्पु सिंह व सिकंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को टीओपी प्रभारी सतीश सिंह ने भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया.

मों अजीम के शव को इस्माइलपुर थाने की पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान सुधीर सिंह व गप्पू सिंह की भी मौत हो गयी. भागलपुर अस्पताल में सुधीर सिंह व गप्पू सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. टीओपी प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना लगभग दो बजे दिन की है. मौके पर पहुंच कर घायलों को मायागंज भेजा गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि हाइवा के धक्के से यह दुर्घटना हुई है. हाइवा चालक लेकर भागने में सफल रहा.

टीओपी प्रभारी ने कहा कि पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी का पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि आये दिन विक्रमशिला पुल व विक्रमशिला पहुंच पथ सहित जाह्नवी चौक पर दुर्घटनाएं होते रहती है. वाहनों के ओवर टेक से अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं.

INPUT : PRABHAT KHABAR