बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज से छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से प्रश्नों के लिखित आंसर बरामद हुए हैं.

जब उन आंसरों को प्रश्नों से मिलाया गया, तो लगभग सभी प्रश्नों के आंसर मिल गये. इसकी जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने इन छह अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र के साथ कंकड़बाग पुलिस के हवाले करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करवायी.

मालूम हो कि परीक्षा केंद्र में ये छह अभ्यर्थी आंसर की से नकल कर रहे थे.इधर, बिहार के छपरा जिले में रविवार को सिपाही परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में 11 ऐसे परीक्षार्थी ऐसे थे जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए परीक्षा में कदाचार करने की कोशिश कर रहे थे.

लेकिन, वे इससे पहले ही पकड़े गए. ये लोग अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंडर गारमेंट में छिपाकर रखा हुआ था. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर से परीक्षार्थी को वॉकी-टॉकी से गाइड कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

10 ऐसे लोग थे जो कागजी चिटपुर्जे के जरिए कदाचार कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज से छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है.

उनके पास से प्रश्नों के लिखित आंसर बरामद हुए हैं. वह उन आंसरों से मिल गए जो परीक्षा में मिल गए. परीक्षा में जितने प्रश्न पूछे गए थे लगभग सभी प्रश्नों के आंसर मिल गये. इसकी जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने इन छह अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र के साथ कंकड़बाग पुलिस के हवाले करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करवायी.

बताते चलें कि परीक्षा केंद्र में ये छह अभ्यर्थी आंसर की से नकल कर रहे थे. इसी दौरान विक्षक की उनपर नजर पड़ गयी. जब विक्षक ने प्रश्नों से आंसर को मैच किया तो लगभग प्रश्नों के उत्तर सही मिले. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत केंद्राधीक्षक को दी. गिरफ्तार अभ्यर्थियों में मनु कुमार, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, विमल कुमार, रवि रंजन कुमार, राैशन कुमार शामिल हैं.

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के पास से प्रश्नों के लिखित उत्तर बरामद हुए हैं. इनके पास से ये उत्तर कहां से आये और किसने इन्हें दिया, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके अलावा भूपतिपुर के एक परीक्षा केंद्र से चार स्कॉलर को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भी चिट बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है.

बरामद आंसर की और प्रश्न पत्र में क्या मिला

– प्रश्न संख्या 54 – कांग्रेस का पहला अधिवेशन आयाेजित किया गया था.

– बरामद आंसर की में उत्तर- डब्लू.सी बनर्जी की अध्यक्षता में बाॅम्बे में

– प्रश्न संख्या 9 – निम्नलिखित में से किस द्वीप का प्रचीन नाम सैंडविच द्वीप है.

– बरामद आंसर की में उत्तर – हवाई द्वीप.

– प्रश्न संख्या 2 – किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने महिला विश्व बाॅक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पद जीता है.

– बरामद आंसर की में उत्तर- निकहत जरीन है.

– प्रश्न संख्या 10 – काैन सा एक मात्र महाद्वीप है, जिससे हाेकर कर्क रेखा, भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है.

– बरामद आंसर की में उत्तर- अफ्रीका है.

– प्रश्न संख्या 53 – पाटलिपुत्र नगर के संस्थापक काैन थे.

– बरामद आंसर की में उत्तर- उदियन.

– प्रश्न संख्या 33 – सेना का एक जनरल 36562 सैनिकाें का एक संपूर्ण वर्ग बनाना चाहता है. व्यवस्था के बाद कुछ सिपाही बचे थे. कितने सैनिक बचे थे.

– बरामद आंसर की में उत्तर- 81.

– प्रश्न संख्या 50 – अखिल भारतीय दलित वर्ग संघ की स्थापना किसने की थी.

– बरामद आंसर की में उत्तर- बीआर आंबेडकर.

– प्रश्न संख्या 52- निम्नलिखित में काैन सा नारा सुभाष चंद बाेस द्वारा दिया गया है.

– बरामद आंसर की में उत्तर- जय हिंद.

INPUT : PRABHAT KHABAR