साइंस के इस युग में जहां लोग चंद्रमा और मंगल पर पहुंच रहे हैं वहीं, बिहार के जमुई (Jamui) जिले में अंधविश्वास (Superstition) का खेल चल रहा है. यहां के सिकंदरा प्रखंड इलाके के सबलबीघा गांव के मजार पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मृत युवक (Dead Body) को जिंदा करने की नाकाम कोशिश की गई. मृतक को अंधविश्वास के नाम पर जिंदा करने के लिए कई घंटों तक ड्रामा चलते रहा. बाद में जब युवक के मुर्दा शरीर में जान नहीं आई तो परिजन उसका शव लेकर घर लौट गए.

मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदरा बाजार के रमानी टोला का रहने वाला 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. अंधविश्वास के चक्कर में किसी के कहने पर उसके परिवारवाले पांच दिन पहले उसको लेकर सबलबीघा गांव के मजार पर आए. मगर बीती रात धर्मेंद्र की मौत हो गई, तब यहां किसी ने मृतक की चाची पर जादू-टोना कर उसे मार डालने का आरोप लगा कर यह दावा किया कि उसकी चाची आ जाएगी तो वो जिंदा हो जाएगा. धर्मेंद्र को जिंदा करने के नाम पर मंगलवार को दिन में उसकी चाची को बुलाया गया और फिर घंटों देर तक अंधविश्वास का खेल चलते रहा. लगभग चार से पांच घंटे तक चले ड्रामे के बाद जब मृतक जिंदा नहीं हुआ तब उसके परिजन शव को लेकर घर लौट गए.

मजार पर मुर्दे को जिंदा करने का 5 घंटे तक चला ड्रामा

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार आठ साल पहले राजमिस्त्री काम करने के दौरान दिल्ली में दुर्घटना का शिकार हो गया था, तब से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. उसके घरवालों ने उसका इलाज कई जगह कराया. पांच दिन पहले धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब उसके परिवारवाले अंधविश्वास के चक्कर में आकर उसे सबलबीघा गांव के पास मजार पर रख दिए, जहां वो सर्द मौसम में पांच दिन और पांच रातें खुले में रहा. मगर मंगलवार की रात धर्मेंद्र की मौत हो गई. तब बाद में यह दावा किया गया कि मजार में इतनी ताकत है कि मरा हुआ आदमी जिंदा हो जाएगा, जादू-टोना करने वाली चाची अगर उसे पानी पिलाएगी, तो वो जी उठेगा. मंगलवार को मृतक की चाची को बुलवाकर मजार पर घंटों तक उसे जिंदा करने का ड्रामा होता रहा.

वहीं, धर्मेंद्र की चाची पिंकी देवी ने कहा कि उस पर यह आरोप लगा था कि उसी ने जादू-टोना कर दिया है, फिर उसे मजार पर बुलाकर शव को पानी पिलाने के लिए कहा गया, लेकिन अंधविश्वास के इस खेल में कुछ फायदा नहीं हुआ.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

input news 18