सीतामढ़ी के राजमार्ग 22 पर भुतही पिकेट पर बीते 14 मई को स्कोर्पियो के ठोकर सिपाही की मौत मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्राइवर ने पुलिस की पूछताछ में ठोकर मारने की वजह बताई है।

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर राज कुमार महतो सोनबरसा थाना क्षेत्र के मधेसरा का रहने वाला है। वह सोनबरसा थाना से चार बार शराब और एक बार आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है। जेल में उसकी मुलाकात कन्हौली के गुंजन नामक शराब कारोबारी से हुई। इसी दौरान रीगा के राजा भी उसके साथ इस शराब के धंधे में शामिल हो गया।

घटना वाली रात तीनों स्कॉर्पियो से सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर आ रहे थे। दोस्तिया चौक पर पुलिस की चेकिंग हो रही थी। स्कॉर्पियो में बैठे राजा और गुंजन पर सोनबरसा और कन्हौली थाने में दर्ज शराब के केस में दोनों फरार चल रहे थे। राजा और गुंजन के कहने पर ड्राइवर राज कुमार ने पुलिस ट्रॉली में धक्का मारते हुए तेजी से स्कॉर्पियो भगाया जिसकी ठोकर से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

Team.