सीतामढ़ी में मंगलवार की सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के बाद कई नदियों के जलस्तर में उफान आ गया है। जिले से होकर गुजरने वाली पांच नदियों के में भारी बढ़ोतरी हुई है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी मंगलवार की संध्या 3:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक बैरगनिया में लाल बकैया नदी का जलस्तर 69.10 मी., पुपरी में अधवारा नदी का जलस्तर 51.02 मीटर, सोनबरसा में झीम नदी का जलस्तर सात 77.99 मीटर दर्ज किया गया है। इनमें से लालबकैया को छोड़ अन्य दो नदियों का जलस्तर स्थिर है।

वहीं, बागमती नदी का रुनीसैदपुर में जलस्तर 54.15 मी., चंदौली में 57.15 मी., सोनाखान में 68.22 मीटर, डुब्बाधार में 60.01 मीटर और ढेंग में 69.82 मीटर दर्ज किया गया है। बागमती नदी का सभी स्थानों पर जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है।

बताते चलें भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सीतामढ़ी जिले में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मंगलवार की सुबह से शाम दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही।

इधर, भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। सड़कों पर जलजमाव से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। शहर के राजोपट्टी-डुमरा मेन रोड, दीपक स्टोर गली, कोट बाजार मोहल्ला, गोला रोड आदि जगहों पर जलजमाव से समस्या उत्पन्न हो गई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.