सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड क्षेत्र के लगमा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर परीक्षा 2024 के डमी एडमिट कार्ड से वंचित सैकड़ों छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों ने तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। मुजफ्फपुर-सीतामढ़ी एनएच को जाम कर दिया।

स्कूल खोलने पहुंचे हेडमास्टर संजय कुमार कर्ण का विरोध किया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी रामकृष्ण ने छात्रों और अभिभावकों को विभागीय अधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत किया।

बता दें कि डमी एडमिट कार्ड से वंचित होने में जिले के तीन स्कूल के करीब तीन सौ विद्यार्थी शामिल हैं। छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि निर्धारित अवधि के अंदर स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन इंटर परीक्षा फॉर्म भर दिया था। इधर बोर्ड द्वारा डमी एडमिट कार्ड स्कूल में नहीं पहुंचने पर पता चला है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व स्कूल की लापरवाही से छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन फॉर्म स्वीकृत नहीं हो सका है।

इसके चलते बोर्ड द्वारा डमी एडमिट कार्ड रोक दिया गया है। इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य दाव पर लग गया है। हेडमास्टर ने कहा कि बोर्ड को समय से छात्रों का ऑनलाइन फॉर्म भर दिया गया था। बोर्ड द्वारा परीक्षा फॉर्म अस्वीकृत करने की उन्हें समय रहते कोई सूचना नहीं दी गई।

उच्च माध्यमिक स्कूल लगमा के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने डीएम व डीईओ को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने डीईओ को दिए आवेदन में बताया कि बिहार बोर्ड व स्कूल की लापरवाही से समय पर इंटर परीक्षा का फॉर्म भरने के बाद भी डमी एडमिट कार्ड से वंचित हो गए हैं।

INPUT : BHASKAR