अगर आप रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़िएगा. पूर्वी रेलवे ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार रेलवे में स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी.

है रिक्ति विवरण
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से 13 पद पर भर्ती की जाएगी.

योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रासंगिक ट्रेडों में कक्षा 10, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.

उम्र सीमा
ग्रुप सी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि ग्रुप डी पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाकर 13 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

विधानसभा में निकली वैकेंसी-
मध्य प्रदेश विधान सभा में 55 पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार इंटरमीडिएट/स्नातक डिग्री / कंप्यूटर टाइपिंग ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,500-62,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर 10 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

INPUT : ABP NEWS