रक्षाबंधन की सही तिथि को लेकर लोग इस बार असमंजस की स्थिति में हैं. कुछ लोग जहां 11 अगस्त को राखी का त्योहार बनाने के पक्ष में हैं तो कुछ लोग 12 अगस्त का दिन शुभ मान रहे हैं. ज्योतिषों के अनुसार 11 और 12 अगस्त, दोनों ही दिनों में (Raksha Bandhan 2022 Date) कुछ समय का शुभ मुहूर्त है जिसमें बहनें भाई को राखी बांध (Rakhi Tied Muhurta) सकती हैं.


रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है. 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पड़ने की वजह से ही ज्यादातर जानकार इस दिन राखी मनाने पर सहमत हैं. आइए जानते हैं कि 11 अगस्त को किस शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है.

रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है. इसलिए इस दिन को राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू हो रही है. यह तिथि 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. यानी कि पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट के बाद पूरा दिन रहेगी.

पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त कोसुबह 10 बजकर 37 मिनट से 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. 11 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 10 बजकर 37 मिनट के बाद शुरू हो जाएगा जो पूरा दिन रहेगा. हालांकि इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा. भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. भद्राकाल 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 17 मिनट से शाम 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस दौरान बहनों को राखी बांधने से बचना चाहिए.