बीते 3 मई की रात सीतामढ़ी शहर के डुमरा रोड स्थित टाइटन वर्ल्ड के शोरूम से 350 से अधिक घड़ियां चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि इनका गैंग देश के अलग-अलग शहरों में शटर काटकर चोरी करते हैं।

जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मेहसौल ओपी प्रभारी गौरी शंकर बैठा को पुल के नीचे एकत्र बदमाशों द्वारा अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पकड़ने गई।

पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश इधर-उधर भागने लगे। पुलिस बल ने खदेड़कर दो व्यक्ति को पकड़ा। बदमाश ने अपना नाम अर्जुन साह उर्फ आर्यन पिता विन्देश्वर साह, थाना घोड़ासहन जिला पुर्वी चम्पारण बताया और दूसरे ने जितन पासवान पिता स्व. बिरा पासवान, बंसतखुर्द, थाना सुप्पी जिला सीतामढ़ी बताया।

मौके से पाँच बदमाश भाग निकले। तलाशी लेने पर अर्जुन साह उर्फ आर्यन के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा जितन पासवान से एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। पुछताछ में बदमाशों ने बताया गया कि दोनों घूम-घूम कर शटर काटकर चोरी करते है।

बीते 3 मई की रात को डुमरा रोड नाहर चौक स्थित टाइटन घड़ी के शो रूम में सभी लोग मिलकर चोरी किए थे। छापेमारी दल में सिपाही अमरजीत कुमार, ब्रह्मानंद कुमार, रविन्द्र कुमार शामिल थे।

Team.