शादी के समय लगने वाली हल्दी बहुत ही शुभ मानी जाती है. शादी से पहले हल्दी लगाने का बहुत महत्व होता है. ऐसा माना जाता है दुल्हा-दुल्हा को शादी के समय हल्दी नकारात्मक ऊर्जा से बचाती है.

हिंदू धर्म में हल्दी का पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है. शादी से पहले हल्दी की शुभता और इसका रंग दूल्हा-दुल्हने के जीवन में समृद्धि लाता है.

हर धर्म में हल्दी की रस्म को अलग तरीके से मनाया जाता है, कोई हल्दी को दो दिन पहले मनाता है तो कोई शादी के दिन. इस दिन नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए देवी-देवाताओं को आमंत्रित किया जाता है.

हल्दी लगाने के बाद घर के बाहर यानि धूप में जानें से त्वाचा का रंग काला पड़ने लगता है, इसीलिए हल्दी लगाने के बाद घर से बाहर जाने पर मनाही है. हल्दी चेहरे पर चमक लाती है इससे रुप निखरता है.

शादी में लगी हल्दी दुल्हा-दुल्हन के लिए सौभाग्य का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि इस हल्दी के बाद से उनके नए जीवन की शुरुआत होती है, इसीलिए हल्दी को शुभ माना जाता है.