नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने नॉन टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार navodaya.gov.in/nvs/en/ Home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

• महिला स्टाफ नर्स: 121 पद

• सहायक अनुभाग अधिकारी: 5 पद

• ऑडिट असिस्टेंट: 12 पद

• कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 4 पद

• कानूनी सहायकः 1 पद

• स्टेनोग्राफर: 23 पद

• कंप्यूटर ऑपरेटर: 2 पद

• कैटरिंग सुपरवाइजर: 78 पद

• जूनियर सचिवालय सहायकः 381 पद

• इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बरः 128 पद

• लैब अटेंडेंट: 161 पद

• मेस हेल्परः 442 पद

• एमटीएसः 19 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री।

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 से 40 साल के बीच तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस :

• महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए और एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए 500 रुपए फीस तय की गई है।

• अन्य सभी पदों के लिए फीस 1000 रुपए है।

• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए है।

सैलरी :

35400-112400 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

• कॉम्पिटिटिव एग्जाम

• इंटरव्यू राउंड

• ट्रेड/स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों को परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

INPUT : BHASKAR